
सिंदरी (धनबाद) : बुधवार को सिंदरी थाना में होली और रमजान के त्यौहार में शांति पुर्ण मनाने एवं सद्भावना कायम रखने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिंदरी थाना के प्रभारी शतिष कुमार महतो ने की। बैठक में रमजान व होली पर्व शांति पूर्वक मनाने को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में प्रभार प्रभारी ने होली एवं रमजान की बधाई देते हुए दोनों समुदाय के लोगों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को कहा। उन्होंने कहा कि हुड़दंग मचाने वालों पर निगरानी रखें।
जो भी व्यक्ति हुडदंग करेगा, तुरंत उसको जानकारी पुलिस को दें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। होली पर्व के अवसर पर भड़काऊ गाने एवं अश्लील गीतों पर प्रतिबंध की बात कही गई। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने और भड़काऊ पोस्ट से बचने की अपील की। बैठक में सिंदरी थाना के एस आई विनोद टोप्पो, प्रभूदयाल कुजूर,देव चन्द्र हास्दा,ए एस आई उपेंद्र कुमार,धर्मेन्द्र कुमार मंडल, महादेव बाउरी,संजीव कुमार तिवारी,शांति समिति भाजपा नेता दिनेश सिंह, अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू,महेंद्र पांडे, भक्ति पदो पाल, गुरचरण सिंह विदेशी सिंह,पवन शर्मा, जमालउद्दीन,पी के दुबे,शैलेंद्र दुबे,रंटू ओझा,आदि उपस्थित थे।
FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
एडीएम और एसडीएम ने किया जिले का भ्रमण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा
वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पूर्ण
झामुमो कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री स्व: जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई