होली को लेकर गौशाला ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

Share The NEWS

सिंदरी (DHANBAD) : गौशाला ओपी परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक गौशाला ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं अपील की गई कि किसी तरह का हुड़दंग नहीं होने पाएं और न ही जबरन किसी पर रंग डालें। हुड़दंग मचाने वालों पर शक्त कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गई। होली पर पुलिस की टीम नियमित रूप से गश्त करेगी। चौक चौराहों पर पुलिस की टीम सादे लिबास में भी रहेगी। सोसल मीडिया पर भरकाऊ फोटो वीडियो ना ही भेजें और ना ही शेयर कीजिए। गौशाला ओपी के अंतर्गत रस ड्राइविंग एवं नशे की हालत में ड्राइविंग करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में प्रभारी रवि कुमार सिंह, एसआई सत्यानंद कुमार, पवन प्रभात उरांव, एएसआई सुनील मुर्मू, हरेंद्र मरांडी, बीरेंद्र कुमार के अलावा शांति समिति के लोगों में रंजीत कुमार, देवनन्दन सिंह, अशोक सिंह, दसरथ ठाकुर, बिरंची महतो, सोनू सिंह, कारण महतो, रमेश सिंह, दुलाल महतो, ललन ठाकुर, बेजन्ति देवी, चूमकी देवी, संगीता देवी, भास्कर दोषी, करनेश सिंह आदि उपस्थित थे।

 

FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।

 

About The Author


Share The NEWS