
सिंदरी (DHANBAD) : SK4 कॉलोनी के लोगों की मांग के तहत सिंदरी विधायक चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो ने SK4 रोड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों और क्षेत्रवासियों ने समारोह में बड़ी संख्या में भाग लिया। उद्घाटन के दौरान विधायक चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो ने पारंपरिक रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर नए सड़क मार्ग का उद्घाटन किया। जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस उद्घाटन समारोह में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें माले जिला कमेटी के सदस्य राजीव मुखर्जी, करण महतो, दिनेश महतो, पूर्व मुखिया अभीलाल किसकु, लोगेन हेंब्रम, अजय गोस्वामी, मोहन ग्रोवर, मोतीलाल रवानी जैसे महत्वपूर्ण व्यक्ति शामिल थे।
समारोह के दौरान विधायक चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो ने अपने संबोधन में क्षेत्र के विकास की दिशा में इस रोड के महत्व को बताया और यह भी कहा कि यह सड़क मार्ग न केवल यातायात की सुविधा बढ़ाएगा, और विकास की गति को भी तेज करेगा। विधायक ने अपनी बातों में यह भी उल्लेख किया कि यह परियोजना कई सालों से लंबित थी और अब इसे पूरा करने से इलाके के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने सड़क निर्माण में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी किया।
सड़क के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय लोगों ने भी खुशी व्यक्त की। अभी हाल ही में, क्षेत्र में सड़क की खस्ता हालत ने लोगों को मुश्किल में डाल रखा था। नए सड़क मार्ग के उद्घाटन से लोगों को राहत मिली है और अब वे सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव कर सकेंगे।
FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक