माले नेत्री सीमा देवी के नेतृत्व में बेलगड़िया दुर्गा पूजा समिति के द्वारा ASG आई हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया

Share The NEWS

बलियापुर –पलानी में बुधवार को एमएसडीआई सेंटर बेलगारिया में माले नेत्री सीमा देवी के नेतृत्व में बेलगड़िया दुर्गा पूजा समिति के द्वारा ए एस जी आई हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बलियापुर प्रखंड प्रमुख श्रीमती पिंकी देवी जी ने फीता काटकर किए।

ए एस जी के नेत्र विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार रजक, मैनेजिंग डायरेक्टर रवि कुमार सिन्हा एवम शिवेश सिंह का अहम योगदान रहा। इसमें मुख्य रूप से मकुन्दा पंचायत समिति हीरालाल मोदक, प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक , बबलू बावरी, आमोद बाउरी, राजा रवानी, कन्हाई रवानी, करण पांडे, प्रेम चौहान, बुंदेलश्वर पासवान, जितेंद्र साव, संजीत केशरी, विशाल पासवान, सूरज कुमार रजक आदि उपस्थित थे।

 

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS