सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

Share The NEWS

सिंदरी : सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अशर्फी हॉस्पिटल धनबाद के डॉ जफर, डॉ पल्लवी झा ,शेख रौफ, विवेक, मरशीला, जुलिता, कमल, स्वेता ,अंकित और महेश सिंह के द्वारा अभिभावक, समाज के लोगों के साथ कक्षा नवम एवं एकादश के भैया बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ जफर ने कहा कैंसर अभी सबसे तेजी से फैलने वाली बीमारी है। जैसे शुगर- प्रेशर के मरीज अब हर घर में मिलते हैं। वैसे ही आने वाले 10- 15 वर्षों में यदि प्रदूषण तथा प्लास्टिक से दूरी न बनाई जाए तो कैंसर के मरीज मिलेंगे। सुनील कुमार पाठक ने कहा सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी सामाजिक चेतना का केंद्र है। अपने इसी सामाजिक दायित्व के निर्वाह हेतु इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिससे स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग हो। इस अवसर पर संजय कुमार (प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झारखंड )शशि भूषण कुमार गुप्ता (सचिव ) महेंद्र यादव (कोषाध्यक्ष)सुनील कुमार पाठक (प्राचार्य )भगवान सिंह (कार्यक्रम प्रमुख )सरोज तिवारी के साथ पूरे विद्यालय परिवार ने सहयोग किया।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS

You may have missed