सिंदरी : सीपीआई(एम) सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी की बैठक सूर्य कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि राज्य कमेटी एवं जिला कमेटी के फैसले के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एवं भाजपा विरोधी मत इकट्ठा करने तथा राज्य में धर्मनिरपेक्ष सरकार की गठन के लिए सिंदरी विधानसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रदेव महतो को समर्थन देने का फैसला लिया गया है। पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र रूप से प्रचार अभियान चलाएगी एवं आम जनता से भाजपा को हराने का आह्वान करेगी। बैठक में सिंदरी शाखा एक के सचिव गौतम प्रसाद, शाखा दो के सचिव सूर्यकमार सिंह, शाखा तीन के सचिव राज नारायण तिवारी, रानी मिश्रा, स्वामीनाथ पांडेय, सुबल चंद्र दास, आनंद मंडल, नरेंद्र नाथ दास, प्रमोद कुमार सिन्हा, दीपक कुमार बनर्जी आदि मौजूद थे।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान