सिंदरी विधायक के स्वास्थ्य लाभ के लिए हुआ फल वितरण

Share The NEWS

सिंदरी : सिंदरी सिटीजन महिला शाखा की तरफ से छठ पूजा के अवसर पर शहरपुरा, रोहराबाँध व डोमगढ़ दामोदर नदी घाट पर नारियल फल का वितरण गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अमृता कपूर ने बताया कि सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो बीते 4 वर्षों से हैदराबाद के सुविताश रिहैब सेंटर में गंभीर बीमारी से इलाजरत है। उनके कुशल क्षेम के लिए छठी मईया व छठव्रतियों से आशीर्वाद माँग रहे हैं। इसको लेकर छठव्रतियों के बीच फल का वितरण कर रहे हैं। मौके पर दामिनी द्विवेदी, शंपा शील, अमृता कपूर, मंजीत कौर, उषा पाण्डेय, अवनीत कौर, संतोष राम, मंटू महतो, भोला पाण्डेय उपस्थित थे।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed