5 सालों में जनता के बीच दिखाई नहीं दी,अब भोली भाली जनता को बरगला रही हैं: शताक्षी सिंह

Share The NEWS

झरिया: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह घर-घर पहुंचकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए आशीर्वाद ले रही हैं. वही भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष उनकी बड़ी बेटी शताक्षी सिंह उर्फ साक्षी भी झरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जा कर बुजुर्गों का पैर छू कर उनसे आशीर्वाद ले रही ओर अपनी मां भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है. शताक्षी सिंह ने कहा कि झामुमो व कांग्रेस सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया है. हेमंत सोरेन की सरकार ने जो चुनाव के दौरान वादा किया था उसे नहीं निभाया, 5 लाख नौजवानों को नौकरी व भत्ता देने स्थानीय नीति बनाने सहित एक भी वादा को पूरा नहीं किया गया।

वर्तमान सरकार से लोग काफी नाराज हैं. कांग्रेस के विधायक से भी लोग नाराज दिख रहे हैं 5 सालों में जनता के बीच नजर नहीं आई है. पिछले चुनाव में जो भी वादा जनता के बीच किया गया पूरा नहीं होने से लोगों में आक्रोश हैं. जनता भी बदलाव की मूड दिख रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह हमेशा जनता के बीच रहीं है. निस्वार्थ भावना से लोगों की सेवा कर रही हैं. शताक्षी सिंह ने मतदाओं को समझाते हुए कहा कि कांग्रेस और झामुमो की सरकार में किसी का भला नहीं हो सकता हैं.निवर्तमान विधायक ने अपने 5 साल के कार्यकाल में कभी जनता की सुध नहीं ली और न झरिया के विकास के लिए उन्होंने कोई गंभीर प्रयास किये।

आज जनता द्वारा जवाब मांगे जाने पर वो जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन झरिया की जनता समझदार है उन्हें अपने पराए की पहचान है. भाजपा की डबल इंजन सरकार के माध्यम से शहर का चहुंमुखी विकास होगा और महिलाओं को सम्मान मिलेगा. झारखंड में भाजपा की सरकार शपथ लेते ही सबसे पहला काम दीदियों को 2100 रुपये प्रतिमाह देना शुरू करेगी. इसके लिए ‘गोगो दीदी योजना’ की पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से सिर्फ महिलाओं को बरगला कर उसे ठगने का काम रहा है।

 

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed