सिंदरी विधानसभा से BJP के उम्मीदवार तारा देवी अपने दर्जनों समर्थको के साथ चलाया जनसंपर्क अभियान

Share The NEWS

बलियापुर (DHANBAD) : सिंदरी विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तारा देवी अपने दर्जनों समर्थको के साथ बलियापुर पश्चिम मंडल के मुहल्ले व ग्रामीणों से संपर्क कर कमल छाप पर बटन दबा कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने और कुशासन से जूझ रहें आम जनता को मुक्ति दिलाने के लिए अपनी कीमती वोट कमल छाप पर दे कर झारखण्ड को सबल और मजबूती प्रदान करने की अपील की गई। जनसंपर्क अभियान अलकडीहा पतालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पहुंच कर मंदिर में माथा टेक कर बिजय होने की प्रार्थना की। इसके पश्चात अलकडीहा बस्ती, एमओसीपी काॅलोनी, चांदकुईयां काॅलोनी, गोलमारा बस्ती, भागारामपुर, आमटाल, बाउरी टोला बेलगडीया टाउन शिप व बेलगड़ीया बस्ती आदि जगहों पर जन संपर्क अभियान चलाई गई। जनता जनार्दन से कमल छाप पर बटन दबा कर भारतीय जनता पार्टी को भारी मतो से विजय की अपील की गई। वहीं तारा देवी ने कहा कि कोरोना महामारी के समय भारतीय जनता पार्टी के आवाह्न पर हमारे पति व सिंदरीं क्षेत्र के वर्तमान विधायक माननीय ईंद्रजीत महतो जी,जो हमारे पति हैं। करोना महामारी के चपेट में आ गए और आज भी बाहर उनका इलाज चल रहा हैं। लगभग तीन वर्षों सें सिंदरी क्षेत्र के आम जनता जनार्दन के हर सुख दुःख में उनके अनुपस्थिति तत्पर रह कर सेवा करती आ रही हुं और आगें भी सेवा और अधुरे कार्य को आप सभी के सहयोग से करती रहुंगी। इस अवसर पर बिरंची सिंह, मंटू रवानी, कुलदीप साव, मुक्तेश्वर महतो, पंकज सिंह, सुनील मोदक, अशोक महतो, विजय महतो, जयराम रवानी, गुप्तेश्वर साह, बिजय रवानी, प्रविण ठाकुर, शंदीप शास्त्री, चंदन चौहान, मनीष शर्मा, नेपाल महतो, बसंत ठाकुर, श्रीराम गोराई, कपूर गोराई सहित दर्जनों पदाधिकारी गण महिलाए मंदिर के पुजारी व कार्यकर्ता उपस्थित थें।

 

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed