INDIA महागठबंधन की बैठक सह प्रेस काॅन्फ्रेंस में शामिल हुए गठबंधन के सभी प्रत्याशी

Share The NEWS

धनबाद (DHANBAD) : धनबाद सिटी सेंटर के निकट अवस्थित सहजानंद सरस्वती ट्रस्ट सभागार में, आयोजित INDIA महा गठबंधन की बैठक सह प्रेस कांफ्रेंस’ में, झरिया विधायिका सह कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह शामिल हुई, इस बैठक में झरिया विधायिका सह कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह ने इंडिया गठबंधन के घटक दल, कांग्रेस, JMM, राजद और CPIML के सभी सम्मानित प्रत्याशीगण, जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण का स्वागत करते हुए अपील किया, कि हमसब गठबंधन के साथियों को एकत्रित होकर अपने-अपने मोर्चे संभाल कर, अपने लक्ष्य के लिए काम करते हुए जीत सुनिश्चित करना है, कार्यक्रम में धनबाद विधानसभा प्रत्याशी अजय कुमार दुबे, बाघमारा विधानसभा प्रत्याशी जलेश्वर महतो, टुंडी विधानसभा प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो, निरसा विधानसभा प्रत्याशी अरूप चटर्जी एवं सिंदरी विधानसभा प्रत्याशी चन्द्रदेव उर्फ बबलू महतो, महागठबंधन के जिलाध्यक्षगण, पदाधिकारीगण समेत वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल रहे।

https://www.facebook.com/share/v/55oEjwmptNQpdL8J/?mibextid=xfxF2i

 

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed