भाकपा माले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी किया

Share The NEWS

धनबाद (DHANBAD) : 1 नवंबर को भाकपा-माले का एक प्रेस कॉन्फ्रेंस एलसी रोड हीरापुर स्थित सम्राट चौधरी जी के आवासीय कार्यालय में हुआ, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाकपा-माले का झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी किया गया, जिसमें विकास स्थानीयता रोजगार झारखंडियों का मूल अधिकार, जनसंघों और आपके अधिकारों की सबसे बुलंद आवाज, झारखंडी हितों पर हमला का जवाब विधानसभा चुनाव 24 में भाजपा की करारी पराजय तय है, झारखंड को कॉर्पोरेट हब नहीं बनने दे, स्थानीयता और रोजगार झारखंडियों का मूल अधिकार, शिक्षा स्वास्थ्य और खेलकूद में बजट राशि बढ़ाए स्कीम वर्करो को नियमित करें, जल जंगल जमीन और पर्यावरण बचाएं, भाकपा-माले और मासस के नेताओं- कार्यकर्ताओं ने मुकदमो और जेल की परवाह नहीं की, दमन झेला और शहादते दी, हमने कभी भी जनता के हितों के साथ किसी सरकार या पूंजीपति से समझौता नहीं किया, हमारे विधायक हो या सांसद या पार्टी के कार्यकर्ता संघर्षों में आपके साथ रहे हैं और आपके लिए रहेंगे , मोदी सरकार झारखंड पर लगातार हमले करते रही और 2019 में मिले झारखंड के जनादेश को अपमानित करती रही, भाजपा ने झारखंडियों के अधिकारों को ईडी सीबीआई के प्रक्रियाओं के जाल में बंधक बनाए रखा, बीजेपी झारखंड को अडानी के हाथों सौंप देना चाहती है गोड्डा के बाद अब वह हजारीबाग के बड़का गांव के जंगल और गांव को कोल माइंस के लिए हड़प रही है, झारखंड में रोजगार भयावह रूप ले लिया है,भाजपा ने रोजगार और स्थानीयता नीति के साथ हमेशा खिलवाड़ किया है, राज्य की शिक्षा स्वास्थ पंचायती कार्य या कल्याण योजनाएं स्कीम वर्करो के कंधों पर है, इसमें स्कूल में ₹2000 महीने पर रसोईया से लेकर लगभग ₹10000 पर काम करने वाली पारा शिक्षक भी शामिल है पुरा देश कॉर्पोरेट गुलामी को झेल रहा है, उसी का मुक्ति के लिए इंडिया गठबंधन को लाना जरूरी है, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से भाकपा-माले पोलिट ब्यूरो सदस्य सिंदरी के पूर्व विधायक कॉमरेड आनंद महतो, पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड हलदर महतो, राज्य सचिव कॉमरेड मनोज भक्त, जिला सचिव कॉमरेड बिंदा पासवान, जिला सह-सचिव कॉमरेड कार्तिक प्रसाद, राज्य सदस्य कॉमरेड सम्राट चौधरी,कॉमरेड नकुल देव सिंह,कॉमरेड राणा चट्टराज, कॉमरेड विजय पासवान, कॉमरेड करण पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed