तिसरा : तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ और तिसरा पुलिस के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव व दीपावली पर्व को देखते हुए क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। तिसरा क्षेत्र के जयरामपुर मोड, एमओसीपी, चांद कुइया, गोल्डन पहाड़ी, अलकडीहा, मुकुंदा आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा और दीपावली को देखते हुए क्षेत्र में शांति बनी रहे और आम लोग दिपावली शांतिपूर्ण संपन्न हों इसके लिए फ्लैग मार्च किया। अवांछित तत्वों को यह संदेश दिया गया है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की हरकत ना करें जिससे क्षेत्र में भय का माहौल हो।
उन्होंने लोगों से अपील किया की बिना डर भय के पर्व त्यौहार मनाए और आगामी विधानसभा चुनाव में अपना कीमती वोट जरूर दें। फ्लैग मार्च में तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, एएसआई ताला मरांडी, एसआई मृत्युंजय तिवारी, बीएसएफ बंगाल 88 बटालियन के एएसआई समरेश सिंह , एएसआई तपन सिंह , एएसआई गजराज सिंह, हेड कॉस्टेबल पी के मौर्या ,कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव ,सदानंद यादव , तपन दास ,ए .एम जमातिया ,हेड कांस्टेबल ,कृष्णा पाल ,पी एल मूर्ति ,सी रहमान आदि उपस्थित थें।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान