
तिसरा : तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ और तिसरा पुलिस के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव व दीपावली पर्व को देखते हुए क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। तिसरा क्षेत्र के जयरामपुर मोड, एमओसीपी, चांद कुइया, गोल्डन पहाड़ी, अलकडीहा, मुकुंदा आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा और दीपावली को देखते हुए क्षेत्र में शांति बनी रहे और आम लोग दिपावली शांतिपूर्ण संपन्न हों इसके लिए फ्लैग मार्च किया। अवांछित तत्वों को यह संदेश दिया गया है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की हरकत ना करें जिससे क्षेत्र में भय का माहौल हो।
उन्होंने लोगों से अपील किया की बिना डर भय के पर्व त्यौहार मनाए और आगामी विधानसभा चुनाव में अपना कीमती वोट जरूर दें। फ्लैग मार्च में तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, एएसआई ताला मरांडी, एसआई मृत्युंजय तिवारी, बीएसएफ बंगाल 88 बटालियन के एएसआई समरेश सिंह , एएसआई तपन सिंह , एएसआई गजराज सिंह, हेड कॉस्टेबल पी के मौर्या ,कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव ,सदानंद यादव , तपन दास ,ए .एम जमातिया ,हेड कांस्टेबल ,कृष्णा पाल ,पी एल मूर्ति ,सी रहमान आदि उपस्थित थें।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।
More Stories
एडीएम और एसडीएम ने किया जिले का भ्रमण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा
वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पूर्ण
झामुमो कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री स्व: जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई