भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया नमन

Share The NEWS

झरिया : सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक समिति झरिया के तत्वावधान मे गुरुवार को थाना मोड़ पटेल चौक में सरदार वल्लभभाई पटेल की 149 वी जयंती मनाई गई। भाजपा की झरिया विधानसभा प्रत्याशी रागिनी सिंह, सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक समिति के संयोजक हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता, मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट सह भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार अग्रवाल समेत मौजूद लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।

भाजपा झरिया प्रत्याशी रागिनी सिंह ने कहा कि देश आजाद होने के बाद 500 से ज्यादा रियासतों में देश को बांटने का काम अंग्रेजों ने किया था। पूरी दुनिया कह रह थी कि भारत को आजादी तो मिली लेकिन भारत बिखर जाएगा, लेकिन देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक के बाद एक रियासत को देश के साथ जोड़ने का कार्य किया। उनके कड़े फैसलें लेने के कारण ही आज के भारत का निर्माण हो पाया है। इसलिए उन्हें ‘लौहपुरुष’ कहा जाता है। सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के सिद्धान्तों, आदर्शाे एवं आचरण के व्यवहारिक पक्ष को निष्ठापूर्वक एवं सेवा-भाव के साथ आत्मसात करना ही उनके प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धांजली होगी।

अधिवक्ता हरीश जोशी ने लोहपुरुष भारतरत्न आजाद भारत के प्रथम गृहमंत्री की जीवनी पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि भारत वर्ष के सभी राजाओं को अपनी रियासत को भारत में मिलाने का काम सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया था लेकिन कांग्रेस के लोगों ने उन्हें वह सम्मान नहीं दिया जिनके वे हकदार थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बना कर और आज के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस घोषित कर उन्हें उचित सम्मान दिया। मौके पर मुख्य रूप से शैलेश सिंह चंद्रवंशी, सत्यदेव सिंह, झरिया भाजपा अध्यक्ष अवधेश साव, पप्पू गुप्ता ,अखिलेश सिंह, स्वरूप भट्टाचार्य, दिलीप भारती, राजेंद्र साव, अजय वर्मा, राजेश गोस्वामी, राजेश पांडे, गिरजा सिंह, अजित शर्मा, अभिषेक सिंह ,राजेश्वर गोस्वामी, आकाश सिंह, सोनू कुमार ,राज कुमार केसरी, योगेंद्र बर्नवाल, निर्मल अग्रवाल समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed