आरएसपी कॉलेज के प्रांगण में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

Share The NEWS

बलियापुर : आरएसपी कॉलेज के प्रांगण में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए आर.एस.पी महाविद्यालय मे स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कॉलेज प्रांगण मे भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मतदाता जागरूकता शपथ के साथ रंगोली प्रतियोगिता हुई. मतदाताओं से मतदान करने का अपील की गयी. मतदाताओं को 20 नवंबर को अपने मतदान केंद्रों में जाकर वोट देने की बात कही गयी.वही आर.एस.पी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निलेश सिंह ने बताया की मतदाता जागरुकता के तहत छात्राओं ने कहा कि मतदान करना अधिकार होता है, जिसका प्रयोग जरूर करना चाहिए. मतदान कर ही एक अच्छी और स्थिर सरकार को चुना जा सकता है.

ऐसे में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा. वोट के माध्यम से ही हम विकास करने वाले जनप्रतिनिधि का चयन कर सकते हैं.वही इसे सफल बनने मे शिक्षा विभाग बी.बी.ऍम. कोयलांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक, अफ़रोज अम्मानुल्लाह, वासुदेव प्रसाद, दिनेश कुमार मंडल, मिथुन कुमार यादव, मनोज कुमार वर्मा, आनंद पांडे,अर्पिता कुमारी बसंत, अभिषेक कुमार सिंह, पवन कुमार, श्रेया कुमारी, रूबी कुमारी, आदित्य रोशन, राधा कुमारी, दुर्गा मोदी, स्नेहा तिवारी, जूही भारती, और दर्जन छात्र छात्रा मौजूद थे।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS

You may have missed