सिंदरी : सिंदरी बस्ती सिंदरी के राजकीय मध्य विद्यालय में एच.यु.आर.एल सिंदरी द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉक्टर जयेश प्रसाद, डॉक्टर ए एन सिंह व उनके टीम सहित जालान हौस्पीटल से डाक्टर रितु राज एवं उनके टीम सहित चिकित्सकों की टीम द्वारा 87 लोगों की जांच की गई। यह कैम्प भी स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 4.0 का एक हिस्सा रहा। जांच शिविर का उद्घाटन एचआर प्रमुख संत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया और कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए यह कैम्प लगाया गया। उद्घाटन के बाद मैनेजर एचआर सुजीत दुबे ने कहा कि यह एक अनुभवी टीम है जिससे सभी वर्गों के लोग लाभ ले सकते हैं। सफल कैम्प आयोजित करने मे मौके पर असिस्टेंट मैनेजर मंशुल जैन, औफीसर मंजुर अली, गौतम बैद्धकार एवं उनके टीम सहित स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक मौजूद रहे।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान