
सिंदरी [DHANBAD] : हर्ल सिंदरी खाद कारखाना प्रबंधन ने “स्वच्छता ही सेवा 2024” के तहत नगर निगम सिंदरी अंचल कार्यालय में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में धनबाद के असर्फी अस्पताल की टीम ने 126 मरीजों की जाँच की।
हर्ल सिंदरी के हेड वाइस प्रेसिडेंट, सुरेश प्रमाणिक ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हृदय संबंधित ईसीजी जाँच और दंत चिकित्सा की सुविधाएँ प्रदान की गईं। सभी मरीजों को हैंडवाश और फल का जूस भी वितरित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था, जिसमें सिंदरी और इसके आसपास के क्षेत्र के मरीजों ने भाग लिया।
इस अवसर पर हर्ल सिंदरी के वरिष्ठ अधिकारी, जैसे एचआर प्रमुख संत सिंह, एचआर मैनेजर सुजीत दुबे, तथा चिकित्सक डॉ ए एन सिंह सहित कई विशेषज्ञ उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में नगर निगम सिंदरी अंचल की टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
हम सभी का उद्देश्य स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण करना है। हर्ल सिंदरी इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक