
सिंदरी (DHANBAD) : बलियापुर प्रखंड के आमटाल में विवेकानंद क्लब द्वारा दो दिवसीय स्वर्गीय रतन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग उद्घाटन शनिवार को किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में क्लब के संस्थापक आनंद महि पाल, संस्थापक सदस्य परमेश्वर मरांडी, मुखिया संजय कुमार,डॉ राजेश सिंह, टीम मैनेजर प्रभास पाल,अध्यक्ष धीरेंद्र पाल, सचिव सपन बनर्जी, अचिंत चटर्जी शीतल दत्ता थे।
इस मौके पर संस्थापक संस्थापक आनंद महि पाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर सिटकॉन कंपनी के मार्केट हेड रितेश सिंन्हा, कंपनी के सेल्स मैनेजर संजय रवानी, गौतम चंद्रl,भाणेश्वर मरांडी, असित चटर्जी, सारर्थ चक्रवर्ती, कार्तिक सिंह, किशोर सिंह, रॉकी मुर्मू, संतोष रवानी, आकाश मरांडी, दीपक कुंभकार, राहुल रवानी,राकेश रवानी, दिनेश रवानी, तारक पाल मुकेश बावरी गणेश रवानी विमल रवानी,बसु मरांडी, मिंटू चंद्र, अनु आचार्य, रुद्र,टप्पू, संतोष,मनीष मोहित,मिहिर, दीपक, रोहित, सोनू पिंटू पाल एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक