सिंदरी (DHANBAD) : डाॅ एसपीएम इंटर कालेज सिंदरी में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डाॅ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन की 146वीं जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस खास दिन पर सभी संकायों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी। इस अवसर पर कॉलेज के प्रमुख व्यक्तियों, जिनमें संस्थान के अध्यक्ष एके सिंह और प्राचार्य शामिल थे, को विशेष सम्मान दिया गया। उनके योगदान और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें सराहा गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डीडीआई डी यूनिवर्सिटी, त्रिपुरा के नामांकन प्रबंधक श्री आर.के. गुप्ता उपस्थित थे, जिन्हें प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, संस्थान के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को भी उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें उपहार प्रदान किए गए।कार्यक्रम का संचालन काजल कुमारी और काजल उपाध्याय ने किया, जिनकी प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। इस समारोह में कई प्रमुख शिक्षाविद और कर्मचारी उपस्थित थे, जिनमें प्रो एसके पाल, प्रो एके सिंह, प्रो संजय कुमार, प्रो पिंकी सिंह, प्रो यूएल दास, प्रो सहाना राय, प्रो उमेश मिश्र, प्रो रमा उपाध्याय, प्रो प्रियंका पाठक, प्रो हर्ष सिंह, प्रो प्रणव पांडेय, प्रो राहुल महतो, प्रो उज्ज्वल कुमार, प्रो तापस बराल, मदनमोहन पाठक, पूरन, सुकुमार चक्रवर्ती, राकेश महतो, अनिल बाउरी, शिवपूजन सिंह, बेबी कुमारी, सावित्री देवी, भोला सिंह, और जगदीश बांसफोर शामिल थे। इस तरह, डा एसपीएम इंटर कालेज ने शिक्षक दिवस को एक यादगार और प्रेरणादायक आयोजन के रूप में मनाया, जो सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान