
धनबाद (DHANBAD) : 5 सितंबर शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर हम सभी पीके राय महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान, के विद्यार्थियों ने बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया। और सभी ने कहा गुरु हमारे जीवन में सही दिशा देने का काम करते है गुरु का कोई एक दिन नही होता मगर हमलोगो का सोभाग्य है की 5 सितंबर को प्रतेक वर्ष मौका मिलता है कि हम अपने गुरु का सम्मान कर सके।
राजनीति विज्ञान के मनोज सर ने और कविता मेम ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया और उज्जल भविष्य की कामना की। साथ ही राजनीतिक विज्ञान के छात्र किशोर कुमार झा ने मनोज सर और कविता मेम को धन्यवाद करते हुए कहा आपने जो सिखाया, वो जीवनभर याद रहेगा, आपका प्रेम और स्नेह हमें हमेशा प्रेरणा देगा, हर सफलता की सीढ़ी पर आपका आशीर्वाद रहेगा, शुक्रिया गुरुजी, आपका योगदान हमें हमेशा याद रहेगा। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
साथ ही राजनीतिक विज्ञान के तिलक ने कहा आपकी शिक्षा से, मिला हमें जीवन का उपहार, हर कठिनाई में आपने दिया हमें सहारा अपार, शुक्रगुजार हैं हम, आपके इस अद्भुत प्यार के लिए।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित तिलक जी, श्रेय जी , श्रृष्टि जी, कन्हैया जी ,राहुल जी और अन्य विधार्थियों सामिल हुए ।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक