झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : झरिया जयरामपुर भैंस मोड़ मैंदान में स्व नीरज सिंह मेमोरियल फूटबॉल टूर्नामेंट में आज फाइनल मैच का मुकाबला “एस टी एल क्लब संथालडीह और जयहिंद क्लब जयरामपुर” के बीच हुआ । खेल शुरू होने के पहले कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने मैदान में पहुंच कर दोनो टीम के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल आरंभ करवाया।

फाइनल मैच में निश्चित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और पेनाल्टी शूटआउट के द्वारा निर्णय हुआ। विजेता टीम जयहिंद क्लब जयरामपुर 3-2 से विजय प्राप्त कर श्रृंखला पर कब्जा किया।

विजेता टीम को बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक जी में कप एवं प्रोत्साहन राशि 15000 रूपया देते हुए कहा कि खेल में हार जीत की कोई बात नहीं होती है। दोनों टीमों ने लंबे संघर्ष के बाद फाइनल में स्थान बनाया, इसके लिए मैं दोनो टीम के खिलाड़ियों को बधाई तथा शुभ कामना देती हूं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।

बताते चले कि इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 28/8/2024को हुआ था, जिसमे 56 टीम भाग लिए। सबसे बड़ी बात है कि इस टूर्नामेंट में निःशुल्क प्रवेश थी। दूसरे सेमीफाइनल में बी एस एस क्लब लोदना की टीम विलंब से मैदान में पहुंची थी इसलिए कमिटी उसे एक गोल का पनिशमेंट दिया था जिसके कारण वह फाइनल मैच में नहीं पहुंच पाई।
इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार के रूप में बतौर प्रोत्साहन राशि 15000 रुपया और कप, दूसरा पुरस्कार 5100 रूपया और कप , तीसरा पुरस्कार 2100 रूपया और कप, चौथा पुरस्कार 1100 रूपया और कप रखा गया था। रेफरी की भूमिका में कमलेश सिंह उर्फ लोहा सिंह थे।

मौके पर उमाशंकर शाही , राम कृष्ण पाठक, मृणाल कांत पाठक, राम बाबू यादव, सुभाष सिंह, राम बाबू सिंह, दिपक सिंह, रूपक सिंहा, बंटी शर्मा, सुरेश माली और कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

About The Author


Share The NEWS

You may have missed