बलियापुर (DHANBAD) : झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ के बैनर तले एक लंबी लड़ाई के बाद हेमंत सरकार ने पोषण सखियों की पुनर्बहाली के निर्णय पर पोषण सखियों में काफी खुशी है। उसी निमित्त आज मंगलवार को हाई स्कूल बलियापुर प्रांगण में बलियापुर प्रखंड के पोषण सखियों ने एक बैठक कर सरकार को धन्यवाद दिया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी के प्रति भी पोषण सखियों ने आभार प्रकट किया और माला और गुलाल लगाकर सम्मानित किया कि उन्होनें हर कदम पर पोषण सखियों के इस लड़ाई में साथ दिया और हौसला बढ़ाया तथा मुख्यमंत्री सहित हर मंच पर इस मुद्दे को उठाया। मौके पर जिला अध्यक्ष रुबिया खातून ने सभी पोषण सखी दीदियों को इस जीत की बधाई दी। इस अवसर पर झरना धीबर, आशा कुमारी, चंदना देवी, राधा देवी, रीता कुंभकार, सुमन कुमारी, पांचाली देवी, रेखा देवी, ममता देवी, नमिता देवी, चीनू पाल, माधुरी देवी, साजूला देवी, प्रतिमा देवी, सुषमा देवी, ज्योति देवी, रूबी, काजल, सुशीला, कुसुम, पिपोली, बेबी, बसंती, गुलाबी, विश्वकर्मी, कविता, शक्ति, पार्वती, चांदनी, अलका, वीना, उर्मिला, शोभारानी, सरिता, चायना, धवंतरी, फूलकुमारी, बंदना आदि सैकड़ों पोषण सखी बहनें उपस्थित थी।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान