BIT सिंदरी में B.Tech पाठ्यक्रम के लिए तीसरे दौर की काउंसलिंग का छठा दिन सफल

Share The NEWS

सिंदरी : BIT सिंदरी में B.Tech पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए तीसरे दौर की काउंसलिंग का छठा दिन आज आयोजित किया गया। इस दिन के दौरान विभिन्न शाखाओं में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई और छात्रों ने अपने पसंदीदा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त किया।

काउंसलिंग प्रक्रिया की देखरेख निदेशक डॉ. पंकज राय ने की, जिनके नेतृत्व में काउंसलिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर डीन डॉ. डी.के. तांति, प्रभारी अधिकारी डॉ. डी. महतो, डॉ. जे.एन. महतो, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, प्रो. प्रवीण कुमार, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. सग्राम हेम्ब्रम, और डॉ. अशोक कुमार बर्नवाल सहित अन्य संकाय सदस्य भी मौजूद थे।

काउंसलिंग प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री पंकज कुमार मिश्रा, श्री अभिषेक कुमार, श्री सनी भूषण, श्री सनी कुमार, श्री सुमित सौरभ, श्री अब्दुल रहमान अंसारी, और श्री रामदास रोहिदास ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान किया।

काउंसलिंग के अगले चरणों के लिए तैयारियां जारी हैं और संस्थान की ओर से छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन और सुविधा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आज का एडमिशन 63

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed