सिंदरी (DHANBAD) : बी.आई.टी. सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग ने प्लैटिनम जुबली महोत्सव के अंतर्गत “अवलोकन 2024” तकनीकी महोत्सव का उद्घाटन डॉ. राजेंद्र प्रसाद हॉल में किया। इस अवसर पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन भी किया गया।
मुख्य अतिथि ई. संजय कुमार सिंह (तकनीकी सलाहकार, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड और भारतीय सड़क कांग्रेस के सदस्य) ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस समारोह में बी.आई.टी. सिंदरी के निदेशक प्रो. (डॉ.) पंकज राय, असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जीतू कुजूर, और अन्य प्रमुख शिक्षकों ने मंच साझा किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पुष्प गुच्छ अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कुलगीत के प्रस्तुतिकरण ने समारोह को भावुक क्षण प्रदान किया। प्रो. (डॉ.) पंकज राय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और संस्थान की 75वीं वर्षगांठ पर चल रहे प्लैटिनम जुबली महोत्सव की जानकारी दी। उन्होंने असैनिक अभियंत्रण विभाग की सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार के आयोजनों की सलाह दी।
डॉ. जीतू कुजूर ने मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए “अवलोकन 2.0” की रूपरेखा प्रस्तुत की और विद्यार्थियों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। ई. संजय कुमार सिंह ने अपने कॉलेज दिनों की यादें ताजा करते हुए पुल निर्माण और डिजाइन के विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बॉम्बे-वर्ली पुल के निर्माण का वीडियो एनीमेशन भी दिखाया और बिहार में चल रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी।
कार्यक्रम के समापन पर, डॉ. जीतू कुजूर ने अतिथियों को मोमेंटो प्रदान कर आभार व्यक्त किया और डॉ. अभिजीत आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में विभाग के सभी स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम में विभाग के डॉ. रणविजय सिंह, डॉ. माया राजनारायण रे, डॉ. कोमल कुमारी, प्रो. इकबाल शेख, प्रो. सरोज मीणा और प्रो. प्रशांत रंजन मालवीय एवं विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान