द्वारिका मेमोरियल में श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन,बच्चों एवं अविभावकों में दिखा उत्साह

Share The NEWS

धनबाद (DHANBAD) : धनबाद बिशुनपुर द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्मआष्ट्मी के शुभ अवसर पर कृष्ण एवं राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक डॉक्टर उमेश प्रसाद सिंह, प्राचार्य मदन कुमार सिंह, उप प्राचार्या वंदना विहार एवं पुष्पा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया । इसके बाद सर्वप्रथम हर्ष पांडे ,केशव चौधरी, अंश कुमार ने जय राधा माधव जय कुंज बिहारी, एवं शानवी कुमारी, परिधि कुमारी, जीववंतिका राज ने ‘अच्युतम केशवम गीत गाकर माहौल को कृष्णमय कर दिया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में विभाजित थी। तीन से पांच आयु वर्ग (कृष्ण रूप) में सूर्यांश प्रथम, अर्पित द्वितीय एवं प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पांच से सात आयु वर्ग ( कृष्ण रूप ) में संस्कार प्रथम सूर्यांश द्वितीय एवं अभिनव रूद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त। सात से नौ आयु वर्ग (कृष्ण रूप) में आदित्य राज प्रथम, आर्यन द्वितीय, एवं अनंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 3 से 5 आयु वर्ग (राधा रूप) में प्रियांशी प्रथम, अर्पिता द्वितीय , श्रुति राज एवं कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5 से 7 आयु वर्ग (राधा रूप ) में अंशिका प्रथम , शान्वी द्वितीय एवं शान्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 7 से 9 आयु वर्ग (राधा रूप) में सुहानी प्रथम, आर्या ( यूकेजी) द्वितीय एवं आर्या (द्वितीय वर्ग) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निर्णायक की भूमिका में श्रीमती रजनी, श्री विजय एवं श्रीमती सुनीता थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रियंका, अनीता, सुमन, रंजना, पूजा, पुष्पा, राज गौरव ,विकास चौहान आदि शिक्षक /शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।

 

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed