सिंदरी (DHANBAD) : अदानी फाउन्डेशन, द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीण समुदाय की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। विदित हो कि अदानी फाउण्डेशन सिन्दरी सीमेन्ट वर्कस द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत 30 जुलाई व 22 अगस्त को कमशः सीमाटांड व छााताटांड ग्राम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 140 से अधिक मरीजों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया।
सी०एस०आर० प्रबन्धक प्रदीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि अदानी फाउण्डेशन विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण समुदाय के स्वास्थ्य की चिन्ता करते हुए विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहा है ताकि समुदाय के विभिन्न वर्गों जैसे महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों का सामान्य व मौसमी बीमारियों से बचाव किया जा सके।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान