झरिया (DHANBAD) : लोदना क्षेत्र अंतर्गत नाॅर्थ,साउथ तिसरा जिनागोरा एकीकृत परियोजना के प्रबंधक व जनता मजदूर संघ कुंती गुट व बच्चा गुट के संयुक्त तत्वावधान में परियोजना पदाधिकारी एस के कश्यप , प्रबंधक अजय विश्वकर्मा के साथ मजदूर हित से संबंधित मुद्दों पर बर्तालाप किया गया । बर्तलाप काफी साकार्तमक रहा। प्रबंधन ने संघ द्वारा उठाए सभी मुद्दों पर सहमती जताई गई । बैठक में मुख्य रूप से रितेश निषाद,संतोष कुमार मिश्रा, बंटी सिंह, चौधरी चरण महतो, धनंजय सिंह,अजय मंडल, अनिमेष सिंह,शिव कुमार, लक्ष्मी कांत निषाद,प्रमोद गोराई उपस्थित रहे। वारता निम्न विषयों पर चर्चा की गई। विभागीय परियोजना का विस्तारित कारण रिजल्टेंट वैकेंसी का ऑफिस ऑर्डर जल्द से जल्द निकालने, नो ड्यूज प्रक्रिया को सरल करने,एन सि डब्लू 11 अंतर्गत सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का पेंशन रिवीजन लंबित है, उसे अतिशीघ्र नए रेट से लागू करने, सेक्टर 1.2.3 एवं गोल्डन पहाड़ी स्थित पंप एवं पाइप दुरुस्त कर कर पिट वाटर पानी मुहैया कराने, मेन पावर बजट में डंपर ऑपरेटरों सबल ऑपरेटरों ड्रिल ऑपरेटरों एवं डोडर ऑपरेटर का प्रमोशन की संख्या बढ़ाने विभागीय मशीनों का परिचालन बढ़ाने,जिस कर्मचारियों का एसएलपी हुआ है उसे फिटमेंट की सुविधा जल्द जल्द देन आदि समस्याओं से अवगत कराई गई।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान