तिसरा (DHANBAD) : नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय एमओसीपी में छात्र-छात्राओ को साइबर से संबंधित जानकारी तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार और एसआई श्यामल उराव द्वारा दिया गया। इस दौरान विद्यालय के वर्ग अष्टम, नवम और मैट्रिक के छात्रों को जागरूक किया गया. 1930 प्रतिबिंब ऐप और कैसे साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है इसका प्रशिक्षण दिया गया।
वहीं थाना प्रभारी सुमन कुमार और एसआई श्यामल उराव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय 11 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में छात्र छात्रों एवम शिक्षक को शुभकामना दिया गया।
तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यशाला और जागरूकता अभियान से न सिर्फ छात्र-छात्राएं बल्कि शिक्षक भी सजग होंगे और इस कार्यशाला का मकसद साइबर क्राइम को लेकर अवेयर करना है। वही इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय मजूमदार उप प्रधानाध्यापक चंदन रावानी सुनील कुमार नेहा कुमारी विजय निषाद समिति अन्य शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित रहे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान