सिंदरी (धनबाद) : मंगलवार को सिन्दरी बीआईटी के प्रांगण में मेसर्स निरंजन राय ठेका कम्पनी में होस्टल निर्माण में राजमिस्त्री के हेल्पर के रूप में कार्यरत मनोहरटांड झोपड़ी निवासी भीम बाउरी का द्वितीय अविवाहित पुत्र रोहित बाउरी का बीआईटी सिंदरी में कार्य करने के दौरान लिफ्ट के डोरी में बिजली का करंट लगने के कारण मौत हो गया। कम्पनी के साइड इंचार्ज तपन शर्मा ने बताया की रोहित बाउरी के परिजनों को कम्पनी के नियमानुसार मुआवजा लाभ दिया जायेगा। अप्रैल माह धनबाद ए एल सी रंजीत कुमार का निरीक्षण किया गया था लेकिन सुरक्षा में कई कमियां उजागर होने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है।रोहित के सांथ कार्यरत ठेका मजदूरों ने बताया की अभी भी सुरक्षा नियमो का पालन नहीं होता है।चपल पहनकर बिना ग्लब्स( दास्तान )के कार्य करवाया जाता है।मासस नेता अनील सिंह ने कहा बीआईटी में होस्टल निर्माण कार्य में कार्यरत कर्मियों से बिना सुरक्षा व्यवस्था के कार्य करने के कारण कामगारों का मौत हो रहा है।कार्यरत कम्पनी श्रम कानून के तहत सभी सुविधाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था करें।रोहित के परिजन को मुआवजा एवं सभी लाभ दिया जाये । साइड पर जितने भी मजदूर थे उन लोगों ने बताया जूता नहीं मिलता है ग्लव्स नहीं मिलता है हेलमेट नहीं मिलता है और बिजली लगने का मुख्य कारण है साइड इंचार्ज सुपरवाइजर को 4 से 5 बार बोला गया इस रस्सी में बिजली आ रहा मगर वह उस बात को ध्यान नहीं दिया ।जिसके कारण रोहित का मौत हो गया इसका जिम्मेवार साइड इंचार्ज है। 03/04/2024 धनबाद के लेबर कमिश्नर जांच करने आए थे उस दौरान कार्यों में सुरक्षा कमियां पाया गया था। जब एक न्युज चैनल ने इस मामले को प्रकाशित किया था। तब उस न्यूज़ चैनल को निरंजन राय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का लोगों ने उनके ऊपर रंगदारी का मामला दर्ज किया था। सच लिखने वाला के ऊपर निरंजन राय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उसे केस करने का धमकी देकर फसा दिया था। आज अगर सेफ्टी जूता और ग्लव्स होता तो रोहित बाउरी का मौत नही होता।
वुधवार को सिन्दरी गौशाला औपी मे बीआईटी प्रबंधन ठेकेदार और मृतक के परिजन तथा सैकड़ो महिलाओ पुरूषो की मौजुदगी मे लेबर ऑफिसर की उपस्थिति गौशाला ओपी प्रभारी के समक्ष लिखित समझौता कर मृतक के परिजन को 11लाख 50हजार देने पर सहमति बना।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान