एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद ने किया SNMMCH अस्पताल का औचक निरीक्षण – FNB24.com

Share The NEWS

धनबाद (DHANBAD) : एडीएम लॉ एंड आर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने ओपीडी, लावारिस वार्ड, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, पोइजन वार्ड, वाह्य विभाग, शिशु विभाग, फिजियोथैरेपी विभाग, सर्जरी विभाग, एक्सरे रूम, अल्ट्रासाउंड केंद्र, जेनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड आईसीयू, स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग अंतः कक्ष, किचन, लॉन्ड्री समेत विभिन्न विभाग एवं सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित पंजियों की जांच की।

निरीक्षण के दौरान जन्म मृत्यु के रिकॉर्ड दुरुस्त नही रहने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी कार्य अपडेट करने हेतु निर्देशित किया। वहीं लॉन्ड्री की स्थिति को देखकर असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार करने हेतु एसएनएमएमसीएच के प्रिंसिपल सह अधीक्षक डॉक्टर ज्योति रंजन को निर्देशित किया। साफ सफाई में और बेहतर सुधार लाने हेतु संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया।

इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। साथ ही उन्होंने मरीज से बातचीत कर राउंड पर डॉक्टर के आने, नर्स द्वारा समय पर समुचित सुविधा उपलब्ध कराने, साफ सफाई की व्यवस्था, चादर बदलने, साफ सफाई समेत दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। मौके पर एडीएम लॉ एंड आर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन समेत कई वरीय डॉक्टर मौजूद रहें।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed