सिंदरी (DHANBAD) : शहरपुरा बाजार सिंदरी में झारखंड फायर सर्विसेज सिंदरी शाखा और सिंदरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के सहयोग से विभाग के द्वारा एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमे काफी संख्या में सिंदरी के दुकानदार और सिंदरी की जनता ने भाग लिया। जिसमें गैस सिलेंडर में आग लगने से या बिल्डिंग, बाजार, दुकान घर में आग लगने से आप कैसे खुद को सुरक्षित रखते हुए आग पर काबू पाए इसका मॉक ड्रिल काफी अच्छे से विभाग के सदस्यों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही फायर एक्सटिंग्विशर जैसे उपकरण को आप कितनी सरलता से उपयोग करके भी आग पर काबू पा सकते हैं इसको भी बताया गया।
इस तरह के कार्यशाला से लोगों को काफी कुछ सीखने को मिलता है आग से कैसे बचाव किया जाए की आग लगे ही ना इसकी उपाय काफी विस्तृत रूप से फायरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया। मॉक ड्रिल को सिंदरी की जनता ने अपने आंखों के सामने देखा।
सिंदरी फायर सर्विसेज के फायर ऑफिसर सुमंत कुमार सिंह चौहान, दैनिक प्रभारी सह लीडिंग फायरमैन मोहम्मद फरीद, फायरमैन दिनेश कुमार गुप्ता, फायरमैन माधो गोप के साथ सिंदरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, कोषाध्यक्ष दिलीप प्रितोलिया, राजीव सिंह मुन्ना, पवन शर्मा, दीपू शर्मा, दीपक चौरसिया, कृष्ण कुमार अग्रवाल और काफी संख्या में व्यापारी एवं सिंदरी की जनता उपस्थित थी इस कार्यक्रम का संचालन दिलीप विक्टोरिया और धन्यवाद दीपक कुमार दीपू ने किया।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान