संयुक्त मोर्चा ने 8 सूत्री मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन प्रबंधन डिपार्टमेंटल परियोजना बंद कर आउटसोर्सिंग चलाना चाहती है जो संयुक्त मोर्चा के लोग नहीं होने देंगे : धर्मेंद्र राय – FNB 24

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : प्रबंधन डिपार्टमेंटल परियोजना बंद कर आउटसोर्सिंग चलाना चाहती है जो संयुक्त मोर्चा के लोग नहीं होने देंगे उक्त बातें संयुक्त मोर्चा के धर्मेंद्र राय ने मंगलवार को नॉर्थ तीसरा 6 नंबर के समीप अपनी 8 सूत्री मांगों के समर्थन में आयोजित प्रदर्शन में कहा। नेताओं ने कहा कि जो 10 वर्षों का एग्रीमेंट प्रबंधन ने किया था उसको नहीं मान रहा है जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिस कारण परियोजना बंदी के कगार पर है। साउथ तीसरा वर्कशॉप को पत्थर ओबी गिरकर ढकने की योजना है। लोदना कुजामा बरारी जयरामपुर जाने वाली मार्ग को बंद कर दिया गया। रैयत का जमीन के बदले मुआवजा नौकरी नहीं दिया जा रहा है, सेवानिवृत होने के बाद मजदूरों का भुगतान नहीं हो रहा है डिपार्टमेंटल परियोजना का मशीन को आउटसोर्सिंग में भेजा जा रहा है जो गलत है हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो पूरे एरिया क्षेत्र का चक्का जाम आंदोलन करेंगे जिसका जवाब दे ही प्रबंधन की ओर होगी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर उज्जवल कुमार दे, गणेश पासवान, फागु नापित, सुनील कुमार राय, कन्हैया सिंह, सुजीत मंडल, आदि लोग थे।

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।

About The Author


Share The NEWS

You may have missed