धनबाद (DHANBAD) : इस्काॅन धनबाद, कुसुम बिहार सेवा शाखा तीसरा क्षेत्र के इस्कॉन सेंटर की ओर से महाप्रभु जगन्नाथ भगवान की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त और सिंदरी विधायक इंद्रजित महतो की पत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी शामिल हुई।
भगवान जगन्नाथ जी का पूर्ण रथ (उल्टा रथ) कुसमाटांड़ मोड़ से अलकडीहा शिव मंदिर होते हुए तीसरा बैंक ऑफ़ इंडिया के नजदीक इस्कॉन सेंटर तक वापिस आई। उल्टा रथ यानी की भगवान जगन्नाथ मासी बाड़ी से पुरी धाम वापिस आते है। वहीं इस्काॅन के सभी भक्त इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
बताते चलें कि कुस्माटाड़ मोड़ से हीं जगह जगह रथ को रोकवा कर भगवान जगन्नाथ का दर्शन भक्तों द्वारा की गई। अलकडीहा, ठाकुर मोड़ MOCP स्थित इंकाॅन सेंटर राधा माधव भवन पहुचते ही भक्तों का भीड़ देखने लायक थी। सेंटर के प्रमुख शंकरेश्वर हरिदास (संदीप शास्त्री) व उनके अनुआइयों द्वारा भगवान की श्रृंगार दर्शन आरती पूजन आदी घंटों चलता रहा।
इसके पश्चात देर शाम तक महाप्रसाद वितरण व भजन कीर्तन चलता रहा। वहीं आए दासों का स्वागत पिंकी देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रभु जी सुंदर गोविद दास, अछुतान्नद दास, शंकेश्वर हरी दास, नित्यरुपराधिकेश दास, महाबंधू दास, हरिशरण दास आदि भगवान जगन्नाथ के शरण में आए भग्तों की सेवा में लगें रहें। इस अवसर पर मंटू रवानी, कुलदीप साव, जयराम रवानी, सुनील मोदक, उप प्रमुख आशा देवी, अजीत मोदक, कार्तिक, गौरव महादेव, निकेत, विष्णु, देवकी यशोदा, मीराबाई, किरण हेमा, वर्षा, संध्या, सुप्रिया, दीपाली आदि सेवा में लगी रहीं।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान