तिसरा थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Share The NEWS

तिसरा (DHANBAD) : तिसरा थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई। जिसका संचालन अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा की गई।

तिसरा थाना क्षेत्र में मोहर्रम मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरो में मनाते हैं वहीं कुछ लोग अन्य जगहों पर सामिल होते हैं। अफवाहों से सावधान रहना हैं। किसी को कोई आपत्ति हो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। तिसरा पुलिस जन सहयोग के लिए 24 आवर्श सक्रिय मिलेगी। इस अवसर पर तिसरा थाना के पुलिस पदाधिकारी राजनाथ सिंह, श्यामल उरांव, मृतुंजय तिवारी, दुम्बी पडैया, तारा मराण्डी, अब्दुल कलाम के अलावे युद्धेश्वर सिंह, एसएस विश्वकर्मा, योगेश यादव, बसंत ठाकुर, प्रविण ठाकुर, मिंटू साव, जगदीश साव, श्रीराम गोराई, गुप्तेश्वर साव एवं पत्रकार आदि उपस्थित थें।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed