झरिया (DHANBAD) : झरिया थाना अंतर्गत बीती रात चौथाई कुल्ही में मन चढ़े युवकों ने चौथाई कुल्ही निवासी अजय रवानी के 20 वर्षीय अमर रवानी को मामूली विवाद में सिर पर गोली मारकर फरार हो गए जहा आनन फानन में गंभीर रूप से घायल युवक अजय को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों के परामर्श के बाद युवक को दुर्गापुर मिशन अस्पताल ले जाया गया।
जहा आज इसकी सूचना मिलने उपरांत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह घायल युवक अजय रवानी के परिजनों से उनके आवास पर मिली और घटना पर दुख जताते हुए उन्हे ढाढस बंधाते हुए हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया वही इस बाबत दूरभाष पर सिंदरी डीएसपी श्री भूपेन्द्र कुमार राउत से वार्ता कर मामले को संज्ञान में ले पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की वही घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की जहा डीएसपी श्री राउत ने बताया कि कुछ अपराधी पकड़े गए हैं और कुछ की तलाश अभी जारी है जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर न्याय संगत कार्यवाही की जाएगी। वही घटना में घायल युवक के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को लेकर दूरभाष पर डॉक्टर अरित्रा राय से बात की जिसपर डॉक्टर राय ने बताया कि फिलहाल घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है ।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान