नए परियोजना पदाधिकारी, एवं प्रबंधक के साथ संयुक्त मोर्चा के साथ परिचय का आदान प्रदान के साथ बैठक

Share The NEWS

तिसरा (DHANBAD) : परियोजना पदाधिकारी KOCP की ओर से संयुक्त मोर्चा के नेताओ को अपने कार्यालय में वार्ता हेतु बैठक बुलाया गया , बैठक के पहले नए परियोजना पदाधिकारी, एवं प्रबंधक के साथ संयुक्त मोर्चा के साथ परिचय का आदान प्रदान किया गया, उसके बाद कार्मिक प्रबंधक द्वारा स्वागत करते हुए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संजुक्त मोर्चा की ओर से दिनांक 10/ 07/2024 से परियोजना कार्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन दिए गए सात सूत्री मांग पत्र पर विस्तार चर्चा हुई सबसे पहले नेताओ ने कहा तिवारी कोठी वन क्षेत्र कब तक किल्यारेस होगी ,इस प्रबन्धन की ओर कहा गया कि झारखंड सरकार से होकर केंद्रीय मंत्रालय के पास चला गया है, दिसंबर 2024 तक किलायरेस होने की संभावना है,दूसरा मुद्दा,बेरा दोबारी कुईया, एवं घनुडीह को एकीकरण किया जाए,इस पर प्रबन्धन की ओर से कहा गया कि ,बेरा , दोबरी,कुइया का एकीकरण हो गया, घनुडीह का प्रपोजल गया हुआ है जल्द हो जायेगा ,साथ प्रबन्धन की ओर कहा गया कि परियोजना बंद नही होगी बेरा, दोबारी का बैरियर के नीचे जो कोयला उसे हम लोग डेढ़ माह के अंदर निकालने के लिऐ मशीन लगायेगे, प्रक्रिया अंतिम छोर मे है,तीसरा मुद्दा,लोदना क्षेत्र का OB, कोल डप वन KOCP में नही गिराया जाए इस पर प्रबंधन द्वारा कहा गया कि रोक लगा दिया गया है, चौथा मुद्दा,राजापुर का OB, ABDK, एवं घनुडिह मे नही गिरायाजाए, इसपर प्रबन्धन द्वारा कहा गया कि इस पर भी रोक लगा दिया गया है,अन्य मुद्दों पर भी सकारात्मक वार्ता हुई वार्ता के प्रबन्धन द्वारा धरना को स्थगित करने की अपील किया गया और भी मुद्दों सार्थक पहल के एक माह का समय मांगा ,इस संयुक्त मोर्चा ने कहा कि एक माह मे कोई पहल नहीं हुई तो फिर धरना मे जायेगे,और GM लेवल में वार्ता होगी तो धरना स्थगित पर संयुक्त मोर्चा विचार करेगी,वार्ता में निम्न नेता उपस्थित थे जैसे तुलसी रवानी,उमेश सिंह,राजीव कुमार सिंह,काली पद रवानी,हीरा लाल गोराई,प्रभाष प्रसाद सिंह,प्रेम सागर राम,काली पद महतो,भगवान प्रसाद नोनिया,अखिलेश्वर तिवारी,जगदीश साव,राधेश्याम सिंह, प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी, श्री देवेन्द्र सिंह, मैनेजर श्री C.S.सिंह, कार्मिक प्रबंधक प्रतीक झा आदि

About The Author


Share The NEWS

You may have missed