जनसंघ के संस्थापक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती मनाई गई

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : झरिया के कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय मे जनसंघ के संस्थापक स्वर्गीय डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123 वी जयंती मनाई गई। जहां मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह मौजूद रही एवं कार्यक्रम का नेतृत्व किया जहां श्रीमती सिंह ने स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिसके बाद एक एक कर सभा मे मौजूद भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओ ने भी स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया। रागनी सिंह ने कहा की स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार आज भी लोगों को ताकत देते हैं। ‘मैं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करती हूं। उनके ऊंचे आदर्श लाखों लोगों को आज भी प्रेरित करते रहते हैं।

डॉक्टर मुखर्जी ने भारत की एकता और प्रगति के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने एक असाधारण विद्वान के रूप में अपनी पहचान बनाई।’ राष्ट्र के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले माँ भारती के महान सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 123वीं जयंती है। कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीतियों का सदैव खुलकर विरोध करने वाले डॉ. मुखर्जी को एक ही देश में दो झंडे और दो निशान कदापि स्वीकार नहीं थे। कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने की शुरुआत सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में कश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ. मुखर्जी के अधूरे सपनों को साकार किया है। वही इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव जी अरुण साव जी , शैलेश सिंह चंद्रवंशी जी , सत्यदेव सिंह जी,राज किशोर जैना,दिलीप आडवाणी, अरिंदम बैनर्जी, दिलीप भारती , रंजित रवानी अभिषेक पांडे संतोष शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed