निरसा (DHANBAD) : भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को निरसा विधानसभा के चिरकुंडा टाउन हॉल में अभिनन्दन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया,सभा के मुख्यातिथि धनबाद के सांसद ढुलू महतो, देवघर के विधायक नरायण दास , निरसा के विधायक अपर्णा सेनगुप्ता एवं धनबाद भाजपा ग्रामीण प्रभारी शैलेन्द्र सिंह रहै,कार्यक्रम की शुरआत डॉ०श्याम प्रसाद मुखर्जी एवं पण्डित दिन दयाल उपाधयाय के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया,लोकसभा चुनाव में निरसा विधानसभा के 424 बूथों में सबसे ज्यादा भाजपा को मत प्राप्त होने वाले बूथों के कार्यकर्ता एवं सभागार में उपस्थित सभी को सांसद और विधायक द्वारा पुष्प की बर्षा कर सम्मानित किया गया,सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद ढुलू महतो ने आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकताओ में ऊर्जा भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता जिस तरह लोकसभा में परिश्रम किए हैं उसी प्रकार विधानसभा में परिश्रम करते हुए झारखण्ड के इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेके और डबल इंजन की सारकार बनाए और देश को प्रगति प्रदान करें,लाल झंडा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक ओर लाल झंडा के नेता गरीबो की पार्टी बताती हैं और दुशरी ओर गरीबो का शोषण करती हैं अपने कार्यकाल में यहां के सारे उद्योगों को बंद करने का काम किया है वैसे माफिया तंत्र को नामो निशान मिटाना है और निरसा को फिर से औद्योगिक नगरी बनाना है जो भी अधूरे कार्य पड़े हैं उन सबको जल्द से जल्द पूरा करूंगा, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि राज्य के वर्तमान सरकार से आम लोग खुश नहीं है आए दिन लूट, हत्या, तस्करी एवं बलात्कार जैसे मामले सुनते रहते हैं ऐसी सरकार को गाड़ी में रहने का कोई अधिकार नहीं है आने वाला विधानसभा चुनाव में भाजपा राज्य में भी सरकार बनाएगी सभी कार्यकताओ से आग्रह हैं कि अभी से ही विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ले और तानाशाही सरकार को उखाड़ फेके।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान