संयुक्त मोर्चा के बेनर तले तिन सूत्री मांगों को लेकर पीओ लोदना कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : तिन सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा के बेनर तले शनिवार को लोदना एरिया 10 अंतर्गत लोदना पीओ कार्यालय स्थित एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया गया। इस दौरान जमकर प्रबंधन विरोधी नारे लगाए गए जंहा बड़ी संख्या में महिला युवा वर्ग मौजूद थे। धरना प्रदर्शन के नेतृत्व कर रहे जनता श्रमिक संघ के छोटू सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मासस के सपन पासवान के आलावे बीसीकेयू के नेताओं ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन एक साजिश के तहत दैनिक मजदूरी कर गुजर बसर करने वाले कार्यरत कर्मियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिसे संयुक्त मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगी। न्यू लोडिंग प्वाइंट में स्थनीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए कार्य से जोड़ा जाए, कार्यरत कर्मियों को नियमिती करण किया जाय, इसके अलावा सभी को पहचान पत्र निर्गत किया जाय। इस संबंध में संयुक्त मोर्चा ने एक लिखित मांग पत्र प्रबंधन को 1 मई को सौंपने का काम किया था। लेकिन एक सप्ताह बितने को है पर प्रबंधन की योर से कोई भी पहल नहीं निकाला गया है। जिससे स्थानीय मजदूरों में प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर कोलियरी कार्यालय स्थित प्रबंधन के विरोध में संयुक्त मोर्चा की और से एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया गया । अगर समय रहते प्रबंधन इन दैनिक मजदूरों की समस्यायों पर पहल नहीं करती है तो आने वाले दिनों में लोदना एरिया 10 के महाप्रबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उससे भी अगर बात नही बनी तो वो दिन दूर नही होगा जब उत्पन्न कार्य में लगे सभी कार्य को ठप कर दिया जाएगा।जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ प्रबंधन की होगी। मौके पर संजय यादव, सुरेंद्र पासवान, संजय पासवान, रोहित बिंद, रविकांत पासवान, नागेशर पासवान, छोटू मंडल, सूरज निषाद,जददू राम, कुंदन पासवान, चंपा देवी, संजय चौहान, अंजली देवी, बेबी देवी के अलावे बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS

You may have missed