जम्मू कश्मीर को देश का अभिन्न अंग बनाना चाहते थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी : दिनेश सिंह

Share The NEWS

सिंदरी (DHANBAD) : देश के प्रथम उद्योग मंत्री डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123 वीं जयंती शनिवार को सिंदरी के भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जिला संयोजक कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ मुखर्जी के चित्र पर भाजपा नेताओं ने माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जिला संयोजक दिनेश सिंह के सिंदरी स्थित कार्यालय में संयोजक ने कहा कि उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को विशेष महत्व दिया। वे जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। संसद में अपने भाषण में उन्होंने धारा 370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की थी। इसपर अमल करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति कर उसे भारत का अपूर्ण और अभिन्न अंग बनाया।

इस अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम के तहत एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया। पूर्व पार्षद सह भाजपा नेता दिनेश सिंह, सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, बृजेश सिंह, संजय सिंह, रणधीर सिंह, कामेश्वर सिंह, गुरचरण सिंह, उमेश गुप्ता, कुंदन श्रीवास्तव, मणि सिंह, नकुल सिंह, सुनील सिंह, सुनील साव, सुरेश सिंह, नंदकेश्वर सिंह, चंदन कुमार, वीरेंद्र सिंह, तनु गोराई सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed