हेमंत सोरेन एकबार फिर बन सकते हैं झारखण्ड के मुख्यमंत्री,इडी गठबंधन के विधायको के साथ हुई बैठक, चुन लिया गया उन्हें नेता

हेमंत सोरेन एकबार फिर बन सकते हैं झारखण्ड के मुख्यमंत्री,इडी गठबंधन के विधायको के साथ हुई बैठक, चुन लिया गया उन्हें नेता

Share The NEWS

हेमंत सोरेन एकबार फिर बन सकते हैं झारखण्ड के मुख्यमंत्री,इडी गठबंधन के विधायको के साथ हुई बैठक, चुन लिया गया उन्हें नेता

रांची (RANCHI) : जमीन घोटाले के आरोप में पांच महीने जेल में बंद रहें हेमंत सोरेन एकबार फिर झारखण्ड के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। आज मुख्यमंत्री आवास में हुई इडी गठबंधन के विधायकों के साथ हुई बैठक में, उन्हें नेता चुन लिया गया हैं। माना जा रहा हैं कि आज शाम राजभवन हेमंत जा सकते हैं। सूत्रों के हवाले से ये भी खबर हैं कि मौज़ूदा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कों पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि, वह क्या होगी अभी इसपर कुछ भी साफ नहीं हैं।अभी इन सारी चीज़ों की आधिकारिक ऐलान होना बाकी हैं। अभी झारखण्ड के राज्यपाल झारखण्ड से बाहर हैं। लिहाजा उनके शाम तक लौटने की खबर हैं। उनके आने के बाद एकबार फिर झारखण्ड की राजनीति में एक नया उलटफेर देखने को मिल सकता हैं। अभी हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान किसी भी तरह से नहीं की गई हैं। आपको बता दे 31 जनवरी को बड़गाई के जमीन घोटाले के आरोप में हेमंत सोरेन को जाँच एजेसी ईडी ने गिरफ्तार किया था.जिसके बाद हेमंत को इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद चंपाई सोरेन को झारखण्ड का मुख्यमंत्री बनाया गया। अभी हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में उनकी सीधी भूमिका नहीं रहने की बात कहीं और इस बिनाह पर हेमंत सोरेन को ज़मानत दिया गया। अब अगर हेमंत सीएम बनते हैं तो इस कार्यकाल में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed