यूनियन की ओर से माइंस रेसको बस्ताकोला में सम्मान समारोह का आयोजन

यूनियन की ओर से माइंस रेसको बस्ताकोला में सम्मान समारोह का आयोजन

Share The NEWS

यूनियन की ओर से माइंस रेसको बस्ताकोला में सम्मान समारोह का आयोजन

झरिया (DHANBAD) : जनता मजदूर संघ के बस्ताकोला ओसीपी के अध्यक्ष एवं हाजिरी लिपिक सतीश पांडे एवं ड्रिल ऑपरेटर गोपाल मिश्रा के सेवानिवृत होने पर यूनियन की ओर से माइंस रेसको बस्ताकोला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया उनको संगठन की ओर से अंग वस्त्र फूल माला देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर यूनियन के संयुक्त महामंत्री केडी पांडे उपाध्यक्ष हरे राम सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण पाठक सचिव अक्षय यादव ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में अधिकारी भी थे। विधायक प्रतिनिधि के डी पांडे ने कहा कि कंपनी के नियम अनुसार सेवानिवृत हुए हैं लेकिन यूनियन से नहीं हम लोग सतीश पांडे से आशा करेंगे की यूनियन का काम करते रहें और संगठन को और मजबूत बनाएं क्योंकि इनके नहीं रहने से इस क्षेत्र में यूनियन पर प्रभाव पड़ेगा इसलिए यूनियन के मजबूती के लिए कार्य करते रहे ‌। आरके पाठक ने कहा कि जनता जनता मजदूर संघ के गठन के समय से सतीश पांडे सक्रिय रहे हैं और तन मन धन लगाकर संगठन का सेव किए हैं इस तरह कंपनी के काम में भी हमेशा आगे बढ़कर काम करते थे कंपनी हीत ,मजदूर हीत यूनियन हित हो सबको लेकर चलने वाले थे कंपनी को उनके जाने से छाती होगी लेकिन बाकी लोगों को उनके बताए गए रास्ते पर चलकर आगे बढ़ना होगा। मौके पर मनोज यादव नसीब चौहान अभिषेक परमार बम्वेश सिंह, रमेश राम देशराज केसर सिंह यादव आदि लोग थे।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed