तिसरा (DHANBAD) : जिंदगी और मौत से जूझ रहे तिसरा क्षेत्र के प्रभात खबर पत्रकार दीपक कुमार दुबे से मिलने शनिवार को भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा के युद्धेश्वर सिंह अपने समथको के साथ उनके आवास पहुंचे एवं अपने स्तर से आर्थिक सहायता की।
नेताओं ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा, यदि सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे तो असंभव काम नहीं है। सांसद ढुल्लू महतो धनबाद आएंगे तो उनसे मिलकर बात करेंगे। बताते हैं कि चांदकुइयां काॅलोनी के रहने वाले पत्रकार दीपक विगत तीन वर्षों से बीमारी से ग्रसित हैं।
हाल हि में हैदराबाद अस्पताल गए थे तो वहां के डॉक्टर ने लीवर बदलने की बात कहीं। जिसमें लगभग 40 लाख रुपया खर्च बताया गया हैं। पत्रकार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है जिससे कि वे अपना इलाज करा सकते। इसलिए समाज के हर वर्ग के लोग , समाजसेवी बुद्धिजीवी, से अपील की गई हैं कि उनकी मदद की जाए, ताकि उनकी जान बचाया जा सके।
इसके अतिरिक्त तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, स्थानीय रविंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह के अनगिनत सुभचिंतक पहुंच रहें हैं जिससे जितना संभव हो रहा हैं मदद कर रहें हैं। मौके पर आशीष मुखर्जी, मंटू रवानी, मिंटू साव, बिरंची सिंह, सुनील मोदक, प्रवीर मुखर्जी, कन्हैया सिंह, प्रभास सिंह, फागू नापित, धर्मेंद्र राय, विजय रवानी आदि लोग थे।
सहयोग के लिए,,,,,,
Dipak kumar Dubey
SBI BIHAR BUILDING MAIN ROAD JHARIA
A/C. – 31085260186
IFSC code- SBINOOO2951
phone pe – 8651615727
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान