धनबाद (DHANBAD) : बेरमो विधायक सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू) के अध्यक्ष कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता से कोयला भवन में मिलकर कई समस्याओं को निकाकरण कराने के लिए बातचीत की. अनूप सिंह के साथ उनकी पत्नी आरसीएमयू की नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष अनुपमा सिंह भी थीं।
श्री सिंह ने पानी, बिजली, आवास और नियोजन से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की. कोरोना काल में मृत्यु हुई तीन कोलकर्मियों के बकाया भुगतान और थैलेसीमिया नामक बीमारी से ग्रस्त मजदूर के बच्चे का इलाज को लेकर विधायक श्री सिंह ने भूली के लोगों को बीसीसीएल द्वारा एनओसी देने की मांग की, ताकि ये जेवीएनएल से बिजली का कनेक्शन ले सकें।
उन्होंने सीएसआर फंड से भूली नेहरू बालिका विद्यालय का जीर्णोद्धार कराने, क्षेत्रीय अस्पताल का पुनः संचालन शुरू करने, इंदु आउटसोर्सिंग कंपनी से बैठाये गये मजदूरों को पुनः कार्य पर रखने के साथ-साथ ई-ऑक्शन कोयले का उठाव मशीन के बजाय मैनुअल लोडिंग कराने व उद्योग को लिंकेज बीसीसीएल सीएमडी श्री दत्ता ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है।
मौके पर आरसीएमयू के महामंत्री एके झा, कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेद्र प्रसाद सिंह, संयुक्त महामंत्री वैभव सिन्हा, रामप्रीत यादव, मिथिलेश सिंह, शकील अहमद व रवि चौबे आदि उपस्थित थे।
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान