बलियापुर (DHANBAD) : बलियापुर क्षेत्र के बेलगड़िया टाउनशिप में गुरुवार को धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा पहुंची। यहां कि मूलभूत समस्याएं पानी, बिजली, सड़क, नाली समस्याओं से अवगत हुई। टाउनशिप के लोगों ने समस्याओं को रखते हुए अविलंब समाधान करने की मांग की। इस दौरान उपायुक्त ने जरेडा के अधिकारियों से कहा कि यहां विल्डिंग बनकर तैयार है। लोगों को अविलंब सिफ्ट कराने का निर्देश दिया। मौके पर महा प्रबंधक असैनिक डीएन महापात्रा, कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार, डिप्टी मैनेजर किशलय कांत, डिप्टी मैनेजर राकेश कुमार, मैनेजर फाइनेंस विनोद गुप्ता आदि मौजूद थे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान