सीपीआईएम मधुबन शाखा 2 के बैनर तले कुज़ामा में स्थित कइ घरो में चोरी और चोरों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का किया पुतला दहन

सीपीआईएम मधुबन शाखा 2 के बैनर तले कुज़ामा में स्थित कइ घरो में चोरी और चोरों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का किया पुतला दहन

Share The NEWS

सीपीआईएम मधुबन शाखा 2 के बैनर तले कुज़ामा में स्थित कइ घरो में चोरी और चोरों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का किया पुतला दहन

झरिया (DHANBAD) : कुजामा में सीपीएम मधुबन शाखा 2 के बैनर तले कुज़ामा में स्थित कइ घरो चोरी और चोरों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया गया। इस अवसर में बड़ी संख्याओं में औरतें व मर्दो ने हिस्सा लेते हुए लोदना ओपी के खिलाफ में जमकर नारेबाजी किया गया और कुजमा में हो रहे चोरी पर रोक लगाने की मांग की गई और चोरों को अभिलंब गिरफ्तारी करने का भी मांग किया गया। पिछले कई दिनों से कुजामा के घरों में लाखों रुपए की चोरी किया गया 18 जून 2024 को गोरखपुरी कैंप स्थित दुकान में चोरी कर लिया गया था। बबलू साव के दुकान में हजारों रूपये की चोरी हो गईथी । जिसकी शिकायत लोदना ओपी में किया गया था। लेकिन अभी तक लोदना पुलिस चुप्पी साधे बैठी हुई है जिसके खिलाफ लोगों का जन आक्रोश उमड़ पड़ा इस कार्यक्रम में शाखा सचिव कुंदन पासवान अनिल पासवान किशन भैया शांति देवी बबिता देवी मालती देवी माला देवी शीला देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed