झरिया (DHANBAD) : कुजामा में सीपीएम मधुबन शाखा 2 के बैनर तले कुज़ामा में स्थित कइ घरो चोरी और चोरों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया गया। इस अवसर में बड़ी संख्याओं में औरतें व मर्दो ने हिस्सा लेते हुए लोदना ओपी के खिलाफ में जमकर नारेबाजी किया गया और कुजमा में हो रहे चोरी पर रोक लगाने की मांग की गई और चोरों को अभिलंब गिरफ्तारी करने का भी मांग किया गया। पिछले कई दिनों से कुजामा के घरों में लाखों रुपए की चोरी किया गया 18 जून 2024 को गोरखपुरी कैंप स्थित दुकान में चोरी कर लिया गया था। बबलू साव के दुकान में हजारों रूपये की चोरी हो गईथी । जिसकी शिकायत लोदना ओपी में किया गया था। लेकिन अभी तक लोदना पुलिस चुप्पी साधे बैठी हुई है जिसके खिलाफ लोगों का जन आक्रोश उमड़ पड़ा इस कार्यक्रम में शाखा सचिव कुंदन पासवान अनिल पासवान किशन भैया शांति देवी बबिता देवी मालती देवी माला देवी शीला देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान