BIT सिन्दरी के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन अभियंत्रण विभाग में "AR/VR" विषय पर Expert Talk का किया गया आयोजन

BIT सिन्दरी के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन अभियंत्रण विभाग में “AR/VR” विषय पर Expert Talk का किया गया आयोजन

Share The NEWS

BIT सिन्दरी के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन अभियंत्रण विभाग में "AR/VR" विषय पर Expert Talk का किया गया आयोजन

सिंदरी (DHANBAD) : बीआईटी सिन्दरी के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन अभियंत्रण विभाग में “AR/VR” विषय पर Expert Talk का आयोजन किया गया। इस मौके पर ARK Infosolutions Bangalore के Expert श्री जे. विस्वेस्वरण ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किए एवं भविष्य में AR/VR तकनीक के प्रयोग पर जोर दिया। कार्यक्रम की शुरुवात माननीय निदेशक महोदय प्रोफेसर पंकज राय एवं विभागाध्यक्ष महोदय प्रोफेसर एम. जी. तियारी के गरिमामयी उपस्थिति एवं मार्गदर्शी वचनों के साथ शुरू हुआ। इस वार्ता का आयोजन एवं प्रबंधन, समन्वयक डॉक्टर अमर प्रकाश सिन्हा एवं डॉक्टर प्रवीण कुमार साहू के द्वारा किया गया। इस Expert Talk मे बीआईटी सिन्दरी के अलावा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय पलामू, GGSBSTC बोकारो एवं अन्य विभागों से लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रायोजन एस. एंड एस. इंटरप्राइजेज धनबाद के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की समाप्ति डॉक्टर प्रवीण कुमार साहू के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समपन्न हुआ।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed