
झरिया (DHANBAD) : लोदना क्षेत्र नॉर्थ तीसरा, साउथ तीसरा परियोजना विस्तारीकरण की मांग को लेकर जनता मजदूर संघ के नेतृत्व में गुरुवार को नॉर्थ तीसरा परियोजना कार्यालय MOCP पर प्रदर्शन कर मांग पत्र सोपा गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय नेता अनिल सिंह एवं नॉर्थ तीसरा शाखा सचिव रितेश निषाद ने बताया कि प्रबंधन की मंशा सही नहीं है अभी तक परियोजना विस्तारीकरण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया जबकि इसके पूर्व 41 दिन तक धरना दिया गया। उस समय बीसीसीएल के उच्च प्रबंधन से वार्ता हुई थी कि डिपार्टमेंटल परियोजना बंद नहीं होने देंगे इसका विस्तार किया जाएगा, अलग से जगह दिया जाएगा। 10 वर्षों तक किसी भी मजदूर को स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। लेकिन आज हालात उल्टा है परियोजना में जो मशीन है जगह के अभाव में खड़ी है मात्र तीन होल पैक और एक सवेल मशीन ही चल रही है बाकी सब खड़ी है। जबकि पांच सावेल मशीन और एक दर्जन से अधिक डंपर है। प्रबंधन के मनसा केवल आउटसोर्सिंग चलाने की इसके अलावा वैकेंसी जो रिक्त है उस पर प्रमोशन नहीं हो रहा है। रेगुलराइजेशन भी नहीं किया जा रहा है आज केवल चेतावनी है। आने वाले दिन में जोरदार आंदोलन होगा। वहीं इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई बाद में परियोजना पदाधिकारी एसके सिन्हा से वार्ता की गई। वार्ता में कहा गया कि परियोजना विस्तार करने का मामला हेड क्वार्टर का है। हमारे स्तर का मामला जब होगा समाधान करेंगे। मौके पर संतोष मिश्रा, उमेश सिंह, अर्जुन विश्वकर्मा, केल्विन तिर्की चौधरी, चरण महतो, राजीव झा, भोला यादव, शिव कुमार, वीर बहादुर, प्रदीप दे, सतन वासफोर, उदय पासवान, किरण कुमार पासवान आदि उपस्थित थे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
एडीएम और एसडीएम ने किया जिले का भ्रमण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा
वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पूर्ण
झामुमो कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री स्व: जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई