इनमोसा बस्ताकोला क्षेत्रीय कमेटी की बैठक संपन्न, सभी इकाई के अध्यक्ष सचिव, पदाधिकारी एवं सदस्य रहें उपस्थित

इनमोसा बस्ताकोला क्षेत्रीय कमेटी की बैठक संपन्न, सभी इकाई के अध्यक्ष सचिव, पदाधिकारी एवं सदस्य रहें उपस्थित

Share The NEWS

इनमोसा बस्ताकोला क्षेत्रीय कमेटी की  बैठक संपन्न, सभी इकाई के अध्यक्ष सचिव, पदाधिकारी एवं सदस्य रहें उपस्थित

तिसरा (DHANBAD) : प्रबंधन इनमोसा के लोगों के साथ भेदभाव कर रही है, इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन होगी। उक्त बातें इनमोसा बस्ताकोला क्षेत्रीय कमेटी की बैठक में कही गई। इस बैठक में सभी इकाई के अध्यक्ष सचिव, पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थें। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोयला भवन में प्रस्तावित धरना जो की 1 जुलाई को घोषित है। धरना प्रदर्शन को सफल कैसे बनाना है, उस पर रणनीति बनी कि बस्ताकोला क्षेत्र के सभी कोलियरी इकाई के इनमोसा के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित हो। सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में कोयला भवन में धरना कार्यक्रम में शामिल हो कर सफल बनाने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री रवि ओंकार संचालन बस्तकोला क्षेत्रीय सचिव शिवशंकर महतो ने किया। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई। बैठक में मुख्य रूप से केन्द्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष श्री अजीत सिंह वर्किंग प्रेसिडेंट श्री अशोक कनौजिया , संगठन सचिव श्विजय कुमार के अलावे नसीब चौहान,बमबेश सिंह, प्रमोद पंडित,पुल पुल झा, संजय सिंह, रामप्यारे प्रसाद, रणधीर कुमार, शिवमुनि भर, रामबचन यादव, निर्मल मंडल, अनिल कुमार, सुभाष पांडेय, संजीत कुमार, सौरभ कुमार, अरुण घोष, दिलीप सिन्हा, अरविंद सिंह, श्री तेशवर राय, अमित नारायण, संजय सोंडीक,गौतम कुमार, कृष्णा सिंह, रीतेश सिंह, कमलेश राम, के अलावे अन्य लोग उपस्थित थें।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed