लीजेंड्स क्लब कुसमाटांड़ ने नीमटांड क्लब को 9 रन से पराजित कर जिता ट्रॉफी,मुख्य अतिथियों ने ट्राॅफी प्रदान कर किया सम्मानित

लीजेंड्स क्लब कुसमाटांड़ ने नीमटांड क्लब को 9 रन से पराजित कर जिता ट्रॉफी,मुख्य अतिथियों ने ट्राॅफी प्रदान कर किया सम्मानित

Share The NEWS

लीजेंड्स क्लब कुसमाटांड़ ने नीमटांड क्लब को 9 रन से पराजित कर जिता ट्रॉफी,मुख्य अतिथियों ने ट्राॅफी प्रदान कर किया सम्मानित

बलियापुर (DHANBAD) : कुसमाटांड़ में एसएस क्लब नीमटांड़ द्वारा आयोजित एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच बुधवार को लीजेंड्स क्लब कुसमाटांड़ ने नीमटांड क्लब को 9 रन से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य उषा महतो ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में प्रतिभागियों की कमी नहीं है उसे निखारने की जरूरत है। यहां की बालक व बालिकाएं अन्तर्राष्ट्रीय लेबल पर परचम लहरा रहे हैं। आशीष महतो, पूर्व मुखिया मधुसूदन मोदक हरिपद रवानी, महेंद्र रवानी ने भी खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया। क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम को संपन्न कराने में आयोजन समिति के कप्तान अभिषेक, मिंकू , दीपक, कप्तान मधू सुदन मोदक, विकास, राजा, रंजन, मुन्ना, आशीष, विवेक, सागर आदि का सराहनीय योगदान रहा।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS