डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 71वीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर मनाया गया

Share The NEWS

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 71वीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर मनाया गया

 

सिंदरी (DHANBAD) : देश के प्रथम उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री सह राष्ट्रीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 71 वीं पुण्यतिथि पर सिंदरी स्थित भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जिला संयोजक कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर मनाया गया। जिला संयोजक सह पूर्व पार्षद दिनेश सिंह ने कहा कि वे अखंड भारत की कल्पना के साथ धारा 370 के कट्टर विरोधी थे। उन्होंने कहा था कि नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान। उनके विचारों पर चलकर देश की अखंडता को बरकरार रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने का काम कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश डॉ मुखर्जी के रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु को भूला नहीं है। डॉ मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, बृजेश सिंह, अरविंद पाठक, कामेश्वर सिंह, मणिभूषण सिंह, सुरेश सिंह, बिरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, ओमप्रकाश सिंह, गुरुचरण सिंह, रणधीर सिंह, नंदकिशोर सिंह, नीरज कुमार, कुंदन श्रीवास्तव, राहुल सिंह, मंटू धर, नकुल सिंह, कान्हा दुबे उपस्थित थे।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed